Logo

    टीवी चैनलों का है मुसलमान विरोधी नजरिया: पूर्व जजों की स्टडी

    hiOctober 14, 2022
    What was the main topic of the podcast episode?
    Summarise the key points discussed in the episode?
    Were there any notable quotes or insights from the speakers?
    Which popular books were mentioned in this episode?
    Were there any points particularly controversial or thought-provoking discussed in the episode?
    Were any current events or trending topics addressed in the episode?

    About this Episode

    चार सेवानिवृत्त जजों और भारत के एक पूर्व गृह सचिव ने साल 2020 में दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में हुए सांप्रदायिक दंगों पर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोची-समझी रणनीति के तहत मुस्लिम विरोधी नैरेटिव को फैलाया गया जिससे हिंसा भड़क उठी। इसमें कहा गया कि नफरत भरे नैरेटिव और संदेशों के प्रचार में मीडिया ने भी अहम भूमिका निभाई। 

    Recent Episodes from HW Reports

    Mafia Mukhtar Ansari को MP MLA Court से हत्या की साजिश मामले में बरी

    Mafia Mukhtar Ansari को MP MLA Court से हत्या की साजिश मामले में बरी

    जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को एक मामले में बड़ी राहत मिली है। गाजीपुर की एमपी/एमएलए की कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में मुख्तार अंसारी को दोष मुक्त करार देते हुए बरी कर दिया। वर्ष 2009 में गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली में मुख्तार पर यह मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में राहत के बाद भी माफिया का अभी जेल से निकलना संभव नहीं होगा। 

    Insurance Scam: सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI का छापा

    Insurance Scam: सत्यपाल मलिक के करीबी के घर CBI का छापा

    सीबीआई जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के मीडिया सलाहकार रहे सुनक बाली के यहां छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी सत्यपाल की शिकायत पर दर्ज इंश्योरेंस घोटाला मामले में की जा रही है. कुछ दिनों पहले सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के भी बयान दर्ज किये थे. यह मामला तब सामने आया था जब सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. 

    Nashik ने Trimbkeshwar Temple में शिवलिंग पर चादर चढ़ाने की कोशिश, 4 गिरफ्तार

    Nashik ने Trimbkeshwar Temple में शिवलिंग पर चादर चढ़ाने की कोशिश, 4 गिरफ्तार

    महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 4 मुस्लिम लोगों को मंदिर में जबरन घुसने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर का है. इसके साथ ही मामले की जांच करने के लिए एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है. आरोपियों की पहचान आकिल युसूफ सैयद, सलमान अकिल सैयद, मतीन राजू सैयद और सालिम बख्शू सैयद के रूप में हुई है. दरअसल, यह मामला 13 मई का है, जब नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर में चार व्यक्ति मंदिर में जबरन घुस गए. ये लोग पहले संदल जुलूस का हिस्सा बने और उन्होंने शिवलिंग पर चादर चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. बता दें कि प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. इसी के साथ इस मंदिर में केवल हिंदुओं को जाने की इजाजत है. इन लोगों के घुसने के तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्डस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. 

    Adani मामले पर SEBI ने Modi सरकार के दावों को बताया झूठ, शुरू हुआ बबाल

    Adani मामले पर SEBI ने Modi सरकार के दावों को बताया झूठ, शुरू हुआ बबाल

    अडानी-हिंडनबर्ग (Hindenburg-Adani) मामले को लेकर सेबी (SEBI) ने सुप्रीम कोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि साल 2016 से अडानी समूह की जांच के सभी दावे तथ्यात्मक रूप से निराधार है। सेबी ने अडानी समूह के क्रिया-कलाप को लेकर तमाम तरीकों से सफाई दी। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में दिए एक हलफनामे में कहा कि साल 2016 से अडानी समूह की जांच के तमाम दावे गलत हैं। अडानी समूह की कोई भी लिस्टेड कंपनी इस अवधि में सेबी की ओर से की गई 51 कंपनियों की जांच में शामिल नहीं है। 

    Sameer Wankhede करना चाहते से Aryan Khan से 25 Crore की उगाई, CBI की FIR में खुलासा

    Sameer Wankhede करना चाहते से Aryan Khan से 25 Crore की उगाई, CBI की FIR में खुलासा

    Aryan Khan को जब समीर वानखेड़े की टीम ने गिरफ्तार किया था तो प्रभाकर सैल नाम के एक व्यक्ति ने एक बड़ा खुलासा किया था. सैल ने आरोप लगाया था की समीर वानखेड़े और उसके साथी केपी गोसावी अमीर घरों के लड़के लड़कियों को फंसाने और उनसे उगाई करने का काम करते है. सैल ने ये भी आरोप लगाया था आर्यन खान केस में बड़ी उगाई करने का प्लान समीर वानखेड़े और केपी गोसावी की थी. सैल के आरोप के बाद इन आरोपों की जांच शुरू होगई थी. सैल समेत और भी कई लोगो ने बयान दर्ज किये गए थे. 

    Karnataka में BJP की हार पर International Media ने क्या लिखा?

    Karnataka में BJP की हार पर International Media ने क्या लिखा?

    न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ताधारी पार्टी को कर्नाटक में हार मिली है. इस चुनाव परिणाम से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एक बूस्ट मिला है. करीब साढ़े छह करोड़ की आबादी वाला कर्नाटक दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य है जहां मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी सत्ता में थी. उत्तर भारत में मोदी की मजबूत पकड़ के मुकाबले देश के इस हिस्से में पार्टी की विचारधारा को कम स्वीकार्यता मिली है. राज्य में आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने खुद को रैलियों में झोंक दिया था. उन्होंने राज्य में करीब 20 रैलियां की थी. कई रैलियों के दौरान खुली कार में मौजूद मोदी पर उनके समर्थकों ने फूल बरसाए थे. 

    CBI FIR Against Sameer Wankhede: CBI ने समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज की FIR

    CBI FIR Against Sameer Wankhede: CBI ने समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज की FIR

    केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (Central bureau of investigation) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ भ्रष्‍टाचार का मामला दर्ज किया है. एनसीबी की विजिलेंस रिपोर्ट की फैक्ट्स फाइंडिंग रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने यह मामला दर्ज किया है. समीर वानखेड़े ने दो साल पहले कथित क्रूज ड्रग्‍स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. उस वक्‍त समीर वानखेड़े मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी थे. साथ ही सीबीआई ने समीर वानखेड़े और दो अन्‍य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. दिल्ली, मुंबई, रांची सहित 29 जगहों पर सर्च जारी है. 

    Rahul Gandhi दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 जजों के प्रमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक

    Rahul Gandhi दोषी ठहराने वाले जज समेत 68 जजों के प्रमोशन पर Supreme Court ने लगाई रोक

    पिछले दिनों गुजरात हाई कोर्ट ने 68 जजों के प्रमोशन को हरी झंडी दे दी थी और इसको लेकर गुजरात सरकार ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. लेकिन जिस तरह से प्रमोशन किया गया था उसपर दो डिशियल ऑफिसर नाराज़ थे और इन दोनों ने सुप्रीम में याचिका कर प्रमोशन पर रोक लगाने की मांग की थी. अपनी याचिका में याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट की तरफ से अपनाए गए तरीके पर सवाल उठाए थे. जिन जजों के प्रमोशन के खिलाफ याचिका दायर की गई थी इसमें राहुल गांधी को मानहानि का दोषी करार देने वाले जज हरीश वर्मा और केजरीवाल को मानहानि मामले में समन जारी करने वाले जज जयेश एल चोवटिया भी शामिल है. 

    Arvind Kejriwal की बड़ी जीत, उपराज्यपाल को सरकार के अनुसार काम करने के आदेश

    Arvind Kejriwal की बड़ी जीत, उपराज्यपाल को सरकार के अनुसार काम करने के आदेश

    दिल्ली में सरकारी अफसरों पर चुनी हुई सरकार का ही कंट्रोल रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला दिया। कोर्ट की संविधान पीठ ने कहा- उपराज्यपाल पब्लिक ऑर्डर, पुलिस और जमीन को छोड़कर सभी मामलों में दिल्ली सरकार की सलाह पर ही काम करेंगे। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने कहा, 'चुनी हुई सरकार के पास अफसरों पर नियंत्रण की ताकत ना हो, अधिकारी मंत्रियों को रिपोर्ट करना बंद कर दें या फिर उनके निर्देशों का पालन ना करें तो जवाबदेही का सिद्धांत बेमानी हो जाएगा।' 

    Supreme Court Verdict: Uddhav Thackeray की बची इज़्ज़त, Eknath Shinde की बची सरकार

    Supreme Court Verdict: Uddhav Thackeray की बची इज़्ज़त, Eknath Shinde की बची सरकार

    महाराष्ट्र में करीब सालभर पहले हुए सियासी उठापटक पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया। फैसले की सबसे बड़ी बात ये है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। लेकिन उनकी ये जीत उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की वजह से हुई। कोर्ट ने कहा कि ‘उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट का सामना ही नहीं किया। खुद ही इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अदालत इस्तीफा रद्द नहीं कर सकती है। हम पुरानी सरकार बहाल नहीं कर सकते हैं।’ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र गवर्नर का उद्धव सरकार से फ्लोर टेस्ट के लिए कहना गलत फैसला था। गवर्नर के पास बहुमत पर शक करने का ठोस आधार नहीं था।